काश तू मेरे चेहरे का नूर बन जाये
मैं तेरा कृष्ण तू मेरी राधा बन जाये
लोग कहते है प्यार में दो जिस्म एक जान हो जातें हैं
तू भी कुछ कर कि तू मेरी दिल की धड़कन बन जाये
मैं तुझे हमेशा पलकों पर बिठा के रखूंगा
दुनिया के हर झमेले से बचा कर रखूंगा
तू बस मेरी मुहब्बत को अपना लें
तू कहेंगी तो तेरे कदमों में सारी कायनात रखूंगा
काश तू मेरे चेहरे का नूर बन जाये
मैं तेरा कृष्ण तू मेरी राधा बन जाये.....
✍✍✍✍ मयंक जैन
Comments
Post a Comment
write your view...